About Us
About Us
बीएसटी निधि लिमिटेड भारत की निधि कंपनियों में एक निधि कंपनी है। यह जनता के द्वारा जनता के लिए है। बीएसटी निधि लिमिटेड भारत सरकार के कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा कम्पनीज एक्ट ,2013 (2013 का 18) के धारा 7 के उपधारा (2) और धारा 8 के उपधारा (1) एवं कंपनी (निगमन) नियम,2014 के नियम 18 के अधीन पंजीकृत है। बीएसटी निधि लिमिटेड 25 सितम्बर 2019 को केन्द्रीय पंजीकरण केंद्र के कंपनी निबंधक द्वारा निगमित किया गया है। इसका पंजीकृत कार्यालय चोपड़ा बाज़ार, पत्रालय-चोपड़ा रामनगर, थाना- जानकीनगर, जिला-पूर्णिया (बिहार) पिन-854102 में है। बीएसटी निधि लिमिटेड की कंपनी पहचान संख्या (CIN)-U65999BR2019PLN043474, स्थायी खाता संख्या (PAN)-AAICB6631R, TAN-PTNB06149D है। बीएसटी निधि लिमिटेड को निधि कंपनी के रूप में अधिसूचित करने के लिए केंद्र सरकार को एनडीएच-4 आवेदन SRN-T09718297 दिनांक-22/03/2021 को दिया गया, जिसकी स्वीकृति मंत्रालय द्वारा नहीं मिल पाई।
बीएसटी निधि लिमिटेड की सभी सेवा केवल कंपनी के सदस्यों के लिए था। कंपनी का निगमन अपने सदस्यों में मितव्ययिता और बचत की आदत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था, जो केवल उसके सदस्यों से उनके पारस्परिक फायदे के लिए उसके सदस्यों से जमा प्राप्त करती थी और उन्हें ऋण देती थी और जो कंपनियों के ऐसे वर्ग का विनियमन करने के लिए केन्द्रीय सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करती है।
केन्द्रीय सरकार बीएसटी निधि लिमिटेड की वित्तीय सुदृढ़ता अथवा निधि द्वारा प्रस्तुत किसी कथन अथवा आवेदन अथवा मत की सत्यता का उत्तरदायित्व नहीं लेती है। बीएसटी निधि लिमिटेड द्वारा स्वीकृत जमा का बीमा नहीं है और जमा के पुनःसंदाय की गारंटी केन्द्रीय सरकार अथवा भारतीय रिजर्व बैंक दोनों में से किसी की नहीं है।