यह  वेबसाइट केवल और केवल बीएसटी निधि लिमिटेड के सदस्यों के लिए कंपनी के कार्य प्रगति और नियमों की जानकारी देखने के लिए है। केवल कंपनी के सदस्य ही इस वेबसाइट को देख सकते हैं।  यदि आप बीएसटी निधि लिमिटेड के सदस्य नहीं हैं तो आपसे आग्रह है कि आप इस वेबसाइट से तुरंत बाहर हो जाएँ। 

केन्द्रीय सरकार बीएसटी निधि लिमिटेड की वित्तीय सुदृढ़ता अथवा निधि द्वारा प्रस्तुत किसी कथन अथवा आवेदन अथवा मत की सत्यता का उत्तरदायित्व नहीं लेती है।  बीएसटी निधि लिमिटेड द्वारा स्वीकृत जमा का बीमा नहीं है और जमा के पुनःसंदाय की गारंटी केन्द्रीय सरकार अथवा भारतीय रिजर्व बैंक दोनों में से किसी की नहीं है। 

 WILL NEVER BREAK- OUR PROMISE, YOUR TRUST

आदरणीय सदस्य,  

                            कंपनी के निदेशक मंडल ने निर्णय लिया है कि अब कंपनी में कोई नए सदस्य नहीं बनाये जायेंगे, किसी सदस्य से जमा नहीं लिया जायेगा और किसी सदस्य को कोई ऋण निर्गत नहीं किया जायेगा।  

                          वर्तमान में कंपनी के 742 सदस्य हैं, यदि कोई सदस्य कंपनी में अपना सभी जमा और अंशदान वापस लेकर कंपनी में अपनी  सदस्यता समाप्त करना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। सदस्य किसी भी बैंक का अपना पासबुक, कोई गवाह सदस्य और कंपनी द्वारा निर्गत पासबुक/बांड को साथ लेकर कार्यालय में किसी भी दिन आ सकते हैं। कुछ मिनटों की कागजी प्रक्रिया के बाद आपकी सभी राशि आपके बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी। 

                             जिन सदस्यों के पास ऋण बकाया है, उन्हें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। वे पहले की भांति समयानुसार अपनी ऋण राशि जमा करते रहेंगें। किसी भी ऋण धारक सदस्य को एकमुश्त ऋण चुकाने का दवाब नहीं है। 

  बचत खाता धारकों से अपने बचत खाता की अवशेष राशि का निकासी अपनी सुविधा के अनुसार कर लेने का आग्रह कई महीनों से किए जाने के बाद भी कुछ सदस्य अपना खाता बंद नहीं कर रहे हैं, जो खेदजनक है। 30 सितम्बर 2023 के बाद बचत खाता के अवशेष राशि पर कोई ब्याज देय नहीं किया जायेगा। 31 मार्च 2024 तक बचत खाता बंद नहीं करने वाले खाते से प्रतिमाह लेखा शुल्क की कटौती की जा सकती है, जिसकी जबाबदेही खाता धारक पर होगी। 

                                     

श्रीमति श्वेता कुमारी 

निदेशक 

श्री रजनीश रमण 

निदेशक

श्री गुलाब चंद कुमार 

निदेशक 

Get in touch at admin@bstnidhi.com